VSSS महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि अयोध्या राम मंदिर में VSSS द्वारा पूरे देश विदेश के सिंधी समाज की तरफ से 200 चांदी की वरूणदेवता के आकर्षक चित्र के साथ दीपावली पश्चात आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेंद्रजी फडणवीस के नेतृत्व मेंपूरे देश विदेश के सिंधी समाज द्वारा मान्यवर ,गोरखपुर के सांसद रविकिशनजी इंदौर के हमारे अपने सांसद शंकर भाई लालवानी गोपालजी सजनानी लायन डॉ राजू मनवानी, सुहिना सिंधी के अध्यक्ष पीताम्बर पीटर ढलवानी,अनूप थारवानी , डॉभारती छाबरिया, एवम अन्य मान्यवरों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगीजी को सौंपी जाएगी।इस चांदी की ईंट में जिसने भी जितना भी योगदान दिया है।वह भगवान श्रीराम और वरुणदेवता के असीम पुण्य का भागी होंगा.अधिकतम जानकारी या सहयोग देने के लिए लायन डॉ राजू मनवानी मोबाइल 98200 20457 , प्रताप मोटवानी मोबाइल 9373832601 से संपर्क कर सकते है।जयश्री राम जी झुलेलाल की जय।।।।
Published On :
Thu, Nov 12th, 2020
By Nagpur Today
सिंधी समाज द्वारा अयोध्या राम मंदिर में श्री झुलेलाल भगवान से चित्रिथ 200 चांदी की इंटे दीपावली बाद श्री योगीजी को दी जाएगी
Advertisement