Advertisement
गोंदिया। यहां के ठाकणी ग्राम में एक जेठानी ने अपने ही देवरानी को कुएं में धकेलने का मामला उजागर हुआ है. जानकारी के अनुसार लक्ष्मी युवराज राउत(32) का उसकी जेठानी शामकला धर्मराज राउत से मकान बटवारे को लेकर झगड़ा हो गया. इसी बिच ग़ुस्से में आकर जेठानी शामकला ने अपनी देवरानी लक्ष्मी युवराज राउत को घर के ही कुएं में धकेल दिया. समय रहते लक्ष्मी को परिसर के लोगों ने बचा लिया. इस प्रकरण की आगे की जांच पुलिस कर रही है.