जुना कामठी थाना अंतर्गत आने वाले खैरी परिसर में आज सुबह एक कंकाल पाया गया । कंकाल को देखकर प्राथमिक तौर पर उसे मानवीय कंकाल बताया जा रहा है। यह कंकाल महिला या पुरुष का है इस बारे में अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है ।
पुलिस ने इस कंकाल को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया है । सूत्रों के अनुसार शनिवार की सुबह खैरी गांव के पास जंगल में एक कंकाल मिलने पर परिसर में सनसनी फैल गई । घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची। घटनास्थल पर पुराना कामठी थाने की पुलिस पहुंची । पुलिस ने उस कंकाल को कब्जे में लिया।
शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके चलते कंकाल को पूरी तरह से गल गया है। उसके पैरों की हड्डियां अलग हो चुकी है।
कंकाल को पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है उसके शरीर पर कुछ कपड़े मिले हैं जिससे पुलिस आसपास के गांव में उसकी पहचान के लिए पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।