Advertisement
मूर्तिजापुर। यहां से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम दुर्गवाड़ा के युवा किसान सतीश विश्वनाथ नाचने (27) की सर्पदंश से मृत्यु हो गई. सतीश शनिवार को पास में ही अपने मवेशियों को चराने के लिए लेकर गया था. तभी उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया. सतीश को अमरावती के निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. ग्रामीणों ने सतीश के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.