नागपुर: विधायकों की सुरक्षा की पोल उस वक्त खुल गई जब समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के कमरे में सांप मिला। सांप मिलने की खबर से पूरी बिल्डिंग में अफरातफरी का माहौल बन गया। इस घटना में अबू आसिम आजमी का पर्सनल असिस्टेंट सांप से बाल-बाल बचा। अबू आजमी ने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह सांप विधायक निवास के गलियारे से अबू आजमी के रूम में जा घुसा। इसके बाद हंगामा हो गया। सांप होने की खबर मिलते ही विधायक खुद को बचाने के लिए सुरक्षित जगह ढूंढते दिखे। अफरातफरी का माहौल देख तुरंत ही सांप पकड़ने वाले को मौके पर बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ने में कामयाबी मिली।
इस पूरी घटना में किसी को नुकसान तो नहीं पहुंचा है लेकिन इसने विधायक निवास की सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है। बताते चलें कि इन दिनों नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा का शीत सत्र चल रहा है। विधायक निवास में सांप कैसे घुसा, इसकी जांच की जा रही है।
नागपुर : विधायक निवास में सांप की तलाश जारी. पूरी बिल्डिंग में अफरातफरी का माहौल. कमरा नंबर 50 में विधायक अबू आसिम आज़मी का पी.ए. सांप से बाल बाल बचा.
Snake in MLA hostel at Nagpur. video@NavbharatTimes pic.twitter.com/W8ijy1VUsW— NBT Mumbai (@NBTMumbai) December 20, 2017