नागपुर: दीपावली का उत्सव भले ही ख़त्म हो चुका हो पर राजनितिक दलों में दिवाली मिलन का कार्यक्रम अब भी जारी है। उत्सव के दौरान स्नेह मिलन के कार्यक्रम का सिलसिला अब भी जारी है। भारतीय जनता पार्टी में तो स्नेह मिलन की बाढ़ ही आ गई है। जहाँ एक ओर चुनाव लड़ने के इच्छुक स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित कर रहे है दूसरी तरफ पार्टी में भी स्नेह मिलन को लेकर एक पूरी योजना ही बनाई है। आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को एकत्रित करने के लिए जंप द्वारा बनाई गई योजना में प्रभाग और मंडल स्तर पर स्नेह सम्मेलन आयोजन की पूरी श्रृंखला की तैयार की गई है।
आने वाली 9 टतारीख से लेकर 17 तारीख तक प्रभाग स्तर पर स्नेह मिलन का कार्यक्रम है और 18 से 30 नवंबर के दरमियान मंडल स्तर पर स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। 19 तारीख को पूर्व नागपुर के सात वचन हॉल में पार्टी का स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमे खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शिरकत करने वाले है। इस दौरान कार्यक्रम में नेता और कार्यकर्ताओं के बीच स्नेह बढ़ाने का काम तो होगा ही साथ ही साथ आगामी चुनावो की रणनीति भी बनाने का प्रयास किया जानेगा।