Advertisement
नागपुर: नगरसेविका स्नेहा विवेक निकोसे ने जरिपटका पुलिस स्टेशन में होली की शुभकानाए दी एवं जरिपटका की मशहूर ‘घिवर’मिठाई बाँटी। इस अवसर डीसीपी सुहास बावाते,,एसीपी रमेश तायवाड़े,जरिपटका थाना के पुलिस निरीक्षक उत्तम मूलक सहित पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि एमएलसी स्वर्गीय रमेश निकोसे की बहु व पूर्व नगरसेवक विनोद वाल्दे की बेटी स्नेहा निकोसे ने मानवता का परिचय देते हुए त्योहार के दिन भी परिवार से दूर अपने कार्य को कर नागरिकों की सुरक्षा करने पर पुलिस महकमे के सभी कर्मचारियों का आभार माना।
इस अवसर पर विवेक निकोसे, सुनील जाधव, इंद्रजीत लोनारे, प्रशांत उके, नितिन बैसवारे, सावंत बाम्रत्वार, मोहम्मद सोहैल, विकास साखरे, आकाश नारनवारे, मनीष मोटवानी, शेख़ सोहेल खान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.