राजनगरी परिसर में शोक व्याप्त
रविवार सुबह होगा अंतिम सस्कार
अहेरी (गड़चिरोली)। राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथा पूर्व राज्यमंत्री धर्मरावबाबा आत्राम की पत्नी, गड़चिरोली जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा तथा विद्यमान सदस्या भाग्यश्री आत्राम हलगेकर की माता स्नेहलतादेवी धर्मरावबाबा आत्राम की आज शनिवार दोपहर 12 बजे राजनगरी अहेरी रजवाड़ा में निधन हुआ. इस वजह से राजनगरी में शोक व्याप्त है. रविवार सुबह अहेरी के राजघाटपर स्नेहलतादेवी आत्राम का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहेरी के भगवंतराव शिक्षण मंडल की अध्यक्षा स्नेहलतादेवी आत्राम को कर्करोग से पीड़ित थी. विगत कुछ दिनों से उनकी हालत ठीक नहीं थी. उनका विभिन्न निजी रूग्णालय में उपचार किया गया. शुक्रवार तक स्नेहलतादेवी को गड़चिरोली में रखा गया था. लेकिन हालत बेहद ख़राब होने से शुक्रवार को उन्हें राजनगरी में रेफर किया गया. जहां शनिवार को दोपहर 12 बजे उनका निधन हो गया. इस घटना से अहेरी में शोक व्याप्त है. रविवार सुबह स्नहेलतादेवी पर अंतिम संस्कार राजघाट पर किया जायेगा. स्नहेलतादेवी के पश्चात पति धर्मरावबाबा, बेटा हर्षवर्धनबाबा, बेटी भाग्यश्री व तनुश्री आत्राम है.