नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के अंतर्गत अब तक 14.56 लाख से अधिक नागरिकों का टीकाकरण हुआ हैं। सूत्रों के अनुसार कुल मिलाकर 1032963 नागरिकों ने टीके का पहला डोज़ लिया है।
इनमें 46588 स्वास्थ्य सेवक, 54499 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के 205123 नागरिक, 45 वर्ष से अधिक आयु के 92256 कोमार्बिड नागरिक, 18 वर्ष से अधिक आयु के 430223 नागरिक और 60 वर्ष से अधिक आयु के 204274 वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है।
वहीं कुल मिलाकर 423283 नागरिकों ने टीके का दूसरा डोज़ लिया है। इनमें 28119 स्वास्थ्य सेवक, 33929 फ्रंट लाइन वर्कर, 18 प्लस आयु वर्ग के 38243 नागरिक, 45 वर्ष से अधिक आयु के 157465 नागरिक, 45 वर्ष से अधिक आयु के 31009 कोमार्बिड नागरिक और 60 वर्ष से अधिक आयु के 134518 वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है। अब तक कुल मिलाकर 14,56,246 नागरिकों का टीकाकरण हुआ है।