Published On : Wed, Oct 1st, 2014

चंद्रपुर : सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक

Advertisement


चंद्रपुर।
विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए सोशल मीडिया और बल्क एसएमएस का उपयोग किया जा रहा है. जिस पर चुनाव आयोग की कडी नजर है. जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी तथा मतदाताओं को सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतने तथा प्रचार के लिए बल्क एसएमएस का उपयोग करते समय माध्यम प्रमाणन व संनियंत्रण समिति की पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होने की बात समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डा. दीपक म्हैसेकर ने कही है.

विधानसभा चुनाव लडानेवाले राजनीतिक दल तथा प्रत्याशियों को अपना सोशल नेटवर्कींग अकाऊंट चुनाव निर्णय को बताना आयोग ने अनिवार्य कर दिया है. जिले के सभी दलों तथा प्रत्याशियों को अपना फेसबुक, व्हॉटस्अप, यू-ट्यूब व संकेत स्थलों की जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी को देने का आवाहन उन्होंने किया है. बल्क एसएमएस व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार करनेवालों को अपने विज्ञापन सनियंत्रण समिति से प्रमाणित कराने के बाद ही सोशल मीडिया पर डालने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. नागरिकों को छायाचित्र व वीडियो अपलोड करते समय उत्साह में न आकर आयोग के निकषों को ध्यान में रखने का उन्होंने सूचित किया है. किसी की बदनामी करनेवाले व दो समाजों के बीच दूरी पैदा करनेवाली सामग्री व चित्रों को भी न डालने का आवाहन किया गया है.

Social Networks

Representational pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above