Advertisement
भद्रावती (चंद्रपुर)। सामाजिक सेवा दिन के अवसर पर तालुका के पानवडाला गांव में ग्रामससफाई अभियान चलाया गया. यह अभियान नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से गांववासियों की ओर से किया गया. इस दौरान गांव के युवक व गांववासियों ने मिलकर गांव का कचरा, प्लास्टिक आदि चिजें गांव से साफ़ करके गांव स्वछ किया गया है.
अभियान की सफलता के लिये गांव के नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक पवन काले व गांववासियों ने अथक प्रयास किये.