Advertisement
नागपुर– मुफ़्त शिक्षा के अधिकार के लिए पाँच बजे से आवेदन करने का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन इसके पूर्व आरटीई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मोहम्मद शाहिद शरीफ़ ने सरकार को इन खामियों से अवगत कराया था. लेकिन इस पर ध्यान न देते हुए उसी तरीक़े से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभी तक 700 से अधिक आवेदन ऑनलाइन सबमिट किए गए हैं.
लेकिन भौगोलिक नक़्शा और उसके आंकड़े सिलेक्ट के बाद पेस्ट नहीं हो पा रहे और टाइप किये हुए नाम मराठी में कनवर्ट भी नहीं हो रहे हैं.
उन्होंने बताया की वीडियो और स्क्रीन शॉट में आप देख सकते है. इसी गलती के कारण अनेक पालकों का घर का पता, सही तरीक़े से मैपिंग नहीं हो पाया था और जिसके कारण लॉटरी पाने के बाद भी उनका एडमिशन नहीं हो पाया था.