सावली (चंद्रपुर)। यहां से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम केरोडा में मामूली बात पर बेटे ने लाठी से वार कर पिता को मौत के घाट सुला दिया. हत्या दारू के नशे में की गई. केरोडा जैसे छोटे से गांव में पिछले दस सालों में यह हत्या की पांचवी घटना है. यह घटना सावली पुलिस स्टेशन के तहत घटी.
मृतक धर्मराव सीताराम लाडे अपनी पत्नी के साथ केरोडा में रहते थे, जबकि उनका बेटा साईनाथ अपनी पत्नी, बच्चे के साथ नवरगांव में रहता था. धर्मराव ने खेती के काम से उसे गांव में बुलाया था. घटना के दिन किसी बात पर साईनाथ का मां से विवाद हो गया. दोनों के विवाद में बीच-बचाव करने पर बेटे ने लाठी से बाप पर वार लेकर उसकी जान ले ली. पुलिस ने साईनाथ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. केरोडा में दस सालों में यह पांचवी हत्या की वारदात है. गांव में दारू के कारण शांति कहीं गायब हो गई है. जरा-जरा सी बात पर विवाद होते रहते हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
Representational Pic