हैदराबाद: बॉलीवुड इंड्स्ट्री में जोर-शोर के साथ दिवाली को सेलिब्रेट किया गया. सेलेब्स ने अपने अलग अंदाज़ में अपने फैंस को दिवाली की बधाई दी. इसी कड़ी में कैंसर की बीमारी का इलाज करा रही एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं देती नज़र आईं.
मालूम हो कि सोनाली बेंद्रे इस वक्त अमेरिका में अपनी कैंसर की बीमारी का इलाज करा रही हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने जिंदगी जीना नहीं छोड़ा है. सोनाली जितनी हिम्मत और जिंदादिली से अपनी बीमारी का सामना कर रही हैं वह देखना काबिले-तारीफ है. जिंदगी के लिए उनका जज्बा एक बार और देखने को मिला है.
दिवाली के त्योहार पर भले ही सोनाली अपने देश में नहीं थी लेकिन उन्होंने ये खास त्योहार अपने परिवार के साथ मनाया और इसकी फोटो शेयर कर अपने फैंस को खुशी का एक और मौका दिया.
सोनाली ने दिवाली की पोस्ट शेयर करते हुए अपनी ओर से फैंस को बधाई भी दी और देर से फोटो शेयर करने की वजह भी बताई.
सोनाली ने लिखा, ‘न्यूयॉर्क में दिवाली मुंबई की तुलना में काफी देर में होती है. इसीलिए देर से बधाई. ये एक अनोखी दिवाली थी. हमारे पास भारतीय कपड़े नहीं थे, हमने एक छोटी सी पूजा की, लेकिन ये दिल के बेहद करीब है. सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. दिवाली का त्योहार आपके लिए बेहतर स्वास्थ्य, धन और संपदा लाए. उम्मीद है कि आप लोगों ने दिवाली अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाई होगी और उम्मीद करते हैं कि आप खुशी का हर पल अच्छे से जिएं.’
तस्वीर में सोनाली ने एक व्हाइट स्वेटर पहना हुआ है और सिर एक शॉल से ढका हुआ है. इसके साथ ही पूजा एक टेबल पर ही की गई और साथ ही भगवान को गुलाब जामुन और ड्राई फ्रूट्स से भोग लगाया गया है.
Credit:eenaduindia