Published On : Mon, May 22nd, 2017

कोराडी मंदिर का गर्भ गृह चांदी और सोने का होगा

Advertisement
नागपूर. 
कोराडी महालक्ष्मी जगदंबा देवी मंदिर के गर्भगृह को चांदी-सोने से मढवाने के साथ मंदिर परिसर में ही भव्य सभामंडप का अलंकरण किया जाएगा.
इस काम को जनसभाग से किया जाएगा, इसके लिए पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अपील की. वे श्री महालक्ष्मी जगदंबा संस्थान के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पत्रपरिषद के दौरान यह बात कही.
कोराडी मंदिर परिसर का विकास चार चरणों में होगा. पहले और दूसरे चरण १८५.२३ करोड रुपए के कामों की शुरुआत हो चुकी है. गर्भगृह, सभामंडप निर्माण की योजना मंदिर ट्रस्ट द्वारा तैयार किया गया है. यहां विशेष दर्जे की लकड़ियों पर चांदी व सोने से सजावटी मढ़ाई के काम किया जाएगा. इसके लिए २५० किलो चांदी व करीब २५ किलो सोने का उपयोग किया जाएगा.
देवी का मुखौटा, शस्त्र व श्रृंगार सोने की रखे जाने की चर्चा है.  गर्भगृह के लिए १० करोड़ रुपयों का खर्च अपेक्षित है.
महाराष्ट्र सरकार ने परिसर के विकास के लिए  ४५० करोड़ रुपए के ख़र्च को मान्यता दी है. इसमें १८५ करोड़ रुपए पहले दो चरणों के काम काज के दौरान दिए गए है.  मंदिर परिसर में भक्त निवास, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पुजारी निवासस्थान, बस स्टॉप, पार्किंग, सुरक्षा दीवार, टीआरसी इमारत का काम शुरू हो चुका है.इसके अलावा बोटिंग जेट्टी, तलाब गहराईकरण आदि महाजेनको करेगी.
Advertisement