Advertisement
नागपुर– गुरुवार रात इंदोरा चौक से सामने कामठी रोड पर एक कारचालक ने तेज गति से गाडी चलाते हुए होटल के बाहर खड़े वाहनो को टक्कर मार दी. इस दौरान होटल के बाहर ही गाडी पर बैठे गार्ड को भी टक्कर मार दी.
जिसमें गार्ड समेत अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके विडिओ में आप देख सकते है कि किस तरह से ड्राइवर की गलती से तेज गाडी चलाते हुए यह हादसा हुआ. यह घटना गुरुपाल रेस्टॉरेंट के बाहर हुई.
जानकारी के अनुसार आरोपी वाहनचालक शराब पीकर गाडी चला रहा था. आरोपी का नाम अजय पाटिल बताया जा रहा है और वह बुद्धा नगर का रहनेवाला है ऐसी जानकारी सामने आयी है.