नागपुर: सदैव राज्यसंरक्षण मे दक्ष रहने वाला सबसे अनुशाशीत पुलिस दल एसआरपीएफ चाहे धार्मिक त्योहार हो चुनाव हो या जंगलों मे नक्शलियो का मुकाबला हो हर विपरीत परिस्थिती मे भी कर्तव्य का पालन करने वाले इन जवानों का मनोरंजन हो साथ ही उत्साह भी बढे इस उद्देश से एसआरपीएफ यूनिट 4 मे विभिन्न खेल स्पर्धा का आंतर कम्पनी आयोजन किया गया। यह जवान जो अपनी परिवार तक की परवाह किये बिना देशहित मे रत् रहते है ऐसे खेल आयोजन से उनमें उत्साह तथा एकता की भावना का संचार जरूर होता है।
इस आयोजन के उदघाटन के अवसर पर समादेशक योगेश कुमार आंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम कडव भी उपस्थित थी। उत्साह के वातवरण मे अनेक स्पर्धाओ के आयोजन के यह 3 दिन जवानों के लिये स्वर्णिम दिन बन गये।
समादेशक योगेश कुमार के नियुक्ति के बाद से ही ग्रूप 4 मे नवऊर्जा का संचार हुआ है। उनके नेत्रुत्व मे कामगार कल्याण के माध्यम से लिये जाने वाले कदमों से जवानों को बड़ा दिलासा मिलने के साथ ही देशहित मे समर्पण की प्रेरणा भी मिल रही है।