नागपुर: जरीपटका स्थित श्री कलगीधर सत्संग मंडल में 14 फरवरी 2022 सोमवार को गुरु नानक देवजी की गद्दी के सातवें गुरु श्री गुरु हरिराय साहिबजी के अवतार दिवस निमित्त विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित है।
कार्यक्रम का आरंभ सुबह 6 बजे श्री जपुजी साहिब व श्री सुखमनी साहिब के सामुहिक पाठ के साथ होगा। तत्पश्चात संयोजक अधि. माधवदास ममतानी श्री गुरु हरिराय साहिब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम का समापन आरती, ग्यारह गुरुओं व दसम ग्रंथ में वर्णित आदि शक्ति भवानी माता की स्तुति, अरदास के साथ होगा। .
संयोजक अधि. माधवदास ममतानी ने बताया कि गुरु हरिराय साहिब, छठवें गुरु श्री हरिगोबिंद साहिब के पौत्र व बाबा गुरदित्ता केे पुत्र हैं।
कार्यक्रम के समापन पर सुबह 8.30 बजे ‘गुरु का लंगर’ (प्रसाद) वितरण किया जाएगा। श्रद्धालुओं से विनंती है कि कोविड नियमों का पालन कर, माथा टेककर, गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें।