मुंबई: कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आखिरकार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत भेजने की हरी झंडी मिल चुकी है. दुबई पुलिस ने आज इस संबंध में क्लीयरेंस दे दिया. इसके बाद पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया गया. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को एयरपोर्ट रवाना कर दिया. रात करीब नौ बजे तक पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार करने की संभावना है. इससे पहले शव को परिवार को सौंपने को लेकर पिछले दो दिन से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. आज बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर भी दुबई पहुंचे.
– श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा चार्टर्ड प्लेन. यहां से श्रीदेवी के घर ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर.
– अनिल कपूर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे. चार्टेड प्लेन से आ रहा है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर.
– दोपहर 02.30 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी
– दोपहर 03.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.