नागपुर: शुक्रवार को यानी 8 जून को महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. पहले 11 जून को स्टेट बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जानेवाला था. लेकिन 3 दिन पहले ही रिजल्ट घोषित किया गया. इस बार कोंकण जिले का दसवीं का रिजल्ट सबसे ज्यादा 96 % प्रतिशत रहा. तो वहीं नागपुर का रिजल्ट बहुत कम दर्ज हुआ.
इस बार नागपुर की बात करें तो यह 85. 97 % प्रतिशत पर सिमट गया है. सम्पूर्ण राज्य से इस परीक्षा में कुल 16,36,250 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 16,28,613 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 14,56,203 विद्यार्थी पास हुए हैं. राज्य का सकल पासिंग प्रतिशत 89.41 रहा.
नागपुर विभागीय मंडल में 6 जिले आते हैं. इनमें भंडारा, चंद्रपुर, वर्धा, गडचिरोली, गोंदिया शामिल हैं. इनमे कुल मिलाकर 1,71,364 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमे से 1,70,314 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल थे. जिसमें से 1,46,418 विद्यार्थी पास हुए हैं. नागपुर विभागीय मंडल का रिजल्ट 85. 97 % प्रतिशत रहा. इन 6 जिलों में सबसे ज्यादा रिजल्ट गोंदिया का 87.55 % रहा. तो वहीं वर्धा जिले का रिजल्ट 83.64 % रहा.