नागपुर: सेंट एंथोनी स्कूल और सेंट उर्सुला गर्ल्स हाईस्कूल ने इंटर स्कूल लड़के लड़कियों की हॉकी स्पर्धा के अलग अलग आयु वर्ग में जीत हासिल की. वीएचए मैदान पर खेले गए फाइनल्स में जहाँ सेंट एंथोनी के लड़कों की टीम ने अंडर 14 में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया, वही सेंट उर्सुला की लड़कियों ने अंडर 19 में जीत दर्ज की. इस स्पर्धा का आयोजन जिला क्रीड़ा अधिकारी की मेजबानी में किया गया.
अंडर 19 के फाइनल में सेंट एंथोनी हाईस्कूल ने सेंट जॉन स्कूल को 1-0 से हराया. टीम की खिताबी कामयाबी के हीरो नीरज द्विवेदी रहे, जिन्होंने टीम का इकलौता निर्णायक गोल बनाया.
लड़कियों के अंडर 19 के फाइनल में सेंट उर्सुला गर्ल्स हाईस्कूल ने दीनानाथ हाईस्कूल को टाइब्रेकर में 3-0 से पराजित किया. निर्धारित समय मे गोल नही होने के कारण टायब्रेकर का सहारा लिया गया. विजेता सेंट उर्सुला की ओर से सुसना नायक, धनश्री शेरकुरे, और कल्याणी कुंभारने ने सटीक निशाने साधे. जबकि विरोधी दीनानाथ स्कूल के खिलाड़ी गोल साधने में नाकाम रहे.