भाजपा सरकार के निषेध में राष्ट्रवादी कांग्रेस का सांकेतिक आंदोलन
अकोला। गरीब जनता के लिए शुरू की गई योजनाओं को वर्तमान भाजपा सरकार ने बंद करने के निषेध में राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से मंगलवार 3 फरवरी को राज्यभर में जिला व तहसील स्तर पर आंदोलन किया. इसी प्रकार जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भी राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से सांकेतिक आंदोलन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन भेज गया. इसमें केसरिया राशनकार्ड धारक अनाज योजन को पूर्ववत शुरू करने की मांग की गई.
ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद केरोसिन के कोटे में 72 प्रतिशत कटौती की गई. इसलिए महाराष्ट्र में केवल 28 प्रतिशत याने केवल 49 हजार लीटर केरोसिन मिल रहा है. यह मात्रा अत्यंत अत्यल्प होने से ग्रामीण अंचल में केरोसिन पर रसोई बनाने वाली नागरिक दिक्कत में आ गए है. लोगों को अनाज पकाना मश्किल हो गया है. ज्ञापन में कहा गया कि राज्य में केसरिया राशनकार्ड धारकों के लिए रियायती दरों में अनाज वितरित किया जाता था. इस योजना अंतर्गत 8 करोड 77 लाख लाभार्थियों में से 7 करोड लाभार्थियों को सरकार ने अन्न सुरक्षा योजना अंतर्गत शामिल किया, जबकि 1 करोड 77 लाख एपीएल धारक लाभार्थी हैं. अकोला ग्रामीण राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्रीकांत पिसे पाटील के नेतृत्व में सांकेतिक आंदोलन किया गया. इस अवसर पर सौंपे गए ज्ञापन पर प्रा. तुकाराम बिरकड शिरिष धोत्रे आदि उपस्थित थे.