नागपुर – वेद फाउंडेशन नागपुर के अध्यक्ष खेमराज दमाहे के नेतृत्व में नागपुर शहर के सभी तीनों नगर भूमापन( सिटी सर्वे) कार्यालय की ऑनलाइन कार्यप्रणाली के खामियों के वजह ठप्प पड़े कामो को तत्काल शुरू करने के लिए निवासी उप जिला अधिकारी श्री अविनाश कातडे को ज्ञापन दिया गया अप्रैल महा से नगर भूमापन कार्यालय क्रमांक 1,2,3 में ऑनलाइन पद्धति जब से आई तब से सारे काम ठप्प पड़े हैं जनता डेढ़ वर्षो से कोरोना महामारी से त्रस्त है ऊपर से नगर भूमापन कार्यालय( सिटी सर्वे) के नामांतरण ,मोजणी ,वारसाना प्रकरणो मे किसी ना किसी वजह से त्रुटि निकालकर काम पेंडिंग रखे जा रहे हैं वारसान प्रकरण में लोगों को तहसीलदार का ना हरकत प्रमाणपत्र एवं कोर्ट का आदेश लाने को कहा जा रहा है यह कार्य स्पाॅट पर जाकर भी दो गवाहों का बयान लेकर भी किया जा सकता है
ऑनलाइन के बहाने कर्मचारी एवं अधिकारीयो की मनमानी शुरू है इसे तत्काल पुनः सुचारू रूप से शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन की चेतावनी खेमराज दमाहे ने दी इस अवसर पर सर्व बालकृष्ण आवारी, संजय नंदेश्वर, दिगम्बर उचितकर,
जितेंद्र पटले, जय यादव, योगेश धार्मिक, इत्यादि शामिल थे