नागपुर: शहर में बढ़ती गुनहगारी तथा सड़क दुर्घटनाओं के बड़े कारण रात भर चलते बार भी हैं, नियम को ताक पर रख बार मालिक रातभर बार चालू रख रहे हैं.
आज दोपहर 4.30 बजे संविधान चौक पर युवा जागर द्वारा प्रवीण पोटे के मार्गदर्शन में कुणाल पुरी, संदीप देशपांडे के नेतृत्व में देवेंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया गया.
जहां नागपुर शहर में बार मालक एक्साइज विभाग के नियमों के खिलाफ सुबह 7 बजे से बार शुरू कर सुबह 4 बजे तक शराब परोसते हैं व गजल आर्केस्ट्रा शुरू रखते हैं. जिस कारण शहर में अपराध व आपराधिक प्रवत्ति के लोग बढ़ रहे हैं.
ड्रंक एंड ड्राइव की कार्यवाही दिन भर शुरू रहती है लेकिन सही मायने में ड्रंक एंड ड्राइव की कार्यवाही रात को 9 बजे से लेकर शहर के बार बंद होने तक होनी चाहिए ताकि रात में होने वाले एक्सिडेंट व अपराधों पर काबू पाया जा सके.
शहर में दावा, सब्जी, राशन तथा भोजनालयों की दुकान रात 10 बजे बंद हो जाती है लेकिन बियर बार सुबह 4 बजे तक खुले रहते हैं.
युवा जागर द्वारा आज राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की अधीक्षक स्वाति काकड़े को निवेदन देकर जल्द से जल्द कर्रवाई करने का निवेदन देते हुए रोकथाम के आभाव में बियर बारों के सामने आंदोलन करने की चेतावनी दी.
इस आंदोलन को सफल बनाने में मुख्य रूप से रोशन लारोरकर,अर्चना सिडाम, प्रतीक लोखंडे,कृष्णा इंगोले, योगेश रंगारी, संकेत रक्षक, अनूप अवचट, विक्रम खंडाते, उमेश लांजेवार, अनूप बेलसरे, तन्हा नागपुरी, आशीष तोहे, केशव मादाडे, ललित जैन, राजेश पथराव, राकेश, शेखर झाडे, वसीम खान आदि उपस्तिथ थे.