नागपुर. भाजपा कामगार आघाड़ी पूर्व-पश्चिम विदर्भ पदाधिकारी सम्मेलन भाजपा मुख्यालय गणेशपेठ में आयोजित किया गया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष गणेश ताठे, प्रदेश महासचिव विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, विकास कुंभारे, आघाड़ी प्रदेश महासचिव शरद पाटिल, प्रमोद जाधव, अजय दुबे, हनुमंत आण्णां लांडगे, उपाध्यक्ष राजाभाऊ सौदे, सचिव जयसिंह कछवाह, रामनारायण उर्फ बल्लू श्रीवास, सदस्य प्रमोद डिमोले, मंगेश चव्हाण, भाग्यश्री देशमुख, रामभाऊ अंबुलकर उपस्थित थे.
प्रस्तावित भाषण में आघाड़ी शहराध्यक्ष भास्कर पराते ने कहा कि निर्माण कार्य कामगार व अन्य कामगारों के लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा. एसटी कर्मियों को न्याय दिलाने प्रयास तेज किये जाने की आवश्यकता है.
बावनकुले ने कहा कि एसटी कामगारों को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम लड़े लड़ते रहेंगे. गणेश ताठे ने कहा कि सरकार ने 3 वर्ष में कामगारों के लिए किसी भी तरह योजना नहीं चलाई. अलग अलग तरह के नियम लागू कर कामगारों को योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है.
कार्यक्रम में ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार मामुलकर भी मौजूद थे. इस अवसर पर खेमराज दमाने, मंगेश कामड़ी, शीतल पाटिल, नितिश मांडवकर, अमृत भाणुसे, पिंटू पवार, राजेन्द्र मोहाडीकर, सुनील खंते, नरेंद्र लांजेवार, छबू थोवर, गुड्डू बैसवरे, सुरेन्द्र बेदी, विकास अग्रवाल, लक्ष्मण पांडे, रजत पराते, यश पांडे प्रवीण शिरपुरकर, टोनी बोकड़े, श्रीकांत ठाकरे, प्रदीप चौधरी ने प्रयास किया.