Published On : Mon, Jun 22nd, 2020

आनलाईन योगाभ्यास कर विद्यार्थीयों ने आंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

Advertisement

[हमारी पाठशाला विद्यामंदिर का उपक्रम ]

नागपूर: वाठोडा ले आऊट स्थित हमारी पाठशाला विद्यामंदिर के छात्रोंने अपने घर पर ही योगाभ्यास कर आंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. कोरोना संकट के चलते छात्रोंने कोरोना से बचने के सभी मापदंड एवं दिशा निर्देशोका पालन करते हूये योगाभ्यास कर शाला के वाट्सअप गृप पर विडियो, छायाचित्र भेजे. सहायक अध्यापिका भक्ती नखाते. पूनम पडोले. योगीता कूरटकर. अभय भगत. निलेश मूले.

Gold Rate
05 April 2025
Gold 24 KT 89,100/-
Gold 22 KT 82,900/-
Silver / Kg - 88,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पराग कोरडे ने जनार्दन स्वामी योगाभ्यास मंडल के तत्वावधान विगत दिनो संपन्न हूये शिवीर के विडियो के माध्यमसे आनलाईन साधनोका उपयोग कर मार्गदर्शन किया.

इस ऊपक्रम में आनलाईन सहभाग लेने हेतू छात्रों की सराहना की. संचालक राजेंद्र नखाते ने योग प्राणायाम के महत्व को एक विडीयो के माध्यम से छात्रो को बताते हूये पूरे परीवार को नियमित योग प्राणायाम कर कोरोना से लढने हेतू सूरक्षित रहने का आवाहन किया. तथा शाला प्रधानाध्यापिका वृषाली चंदनखेडे, संचालिका जयश्री नखाते ने आनलाईन सहभागी हुये सभी छात्रो का उत्साह वर्धन किया

Advertisement
Advertisement