गोंदिया। धामनेवाड़ा निवासी काजल सुनील जगनीत (17) की आत्महत्या के मामले में अब पुलिस ने उसके प्रेमी शहारवानी निवासी आशीष योगेश मेश्राम (27) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
उल्लेखनीय है कि काजल ने 24 अप्रैल को दोपहर 2 बजे स्वयं पर केरोसिन डालकर जला लिया था. 95 फीसदी जली काजल की उसी रात 10 बजे केटीएस अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. इस मामले में गोंदिया शहर पुलिस ने धारा 174 के तहत आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था.
चूंकि घटना गंगाझरी थानांतर्गत हुई अत: जांच के लिए मामला स्थानांतरित किया गया. गंगाझरी पुलिस ने काजल के प्रेमी आशीष को पूछताछ के लिए हिरासल में लिया. ज्ञात हो कि घटना के समय मृतक और उसके दादाजी ही घर में थे. दादाजी बीमार होने के कारण उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. बाकी परिजन एक विवाह समारोह के लिए बाहर गए थे, तब यह घटना हुई. पुलिस को जानकारी मिली है कि किशोरी ने यह कदम प्रेम संबंधों के चलते उठाया.
Representational pic