Advertisement
नागपुर: सेना पर दिए गए संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत के बयान का लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन ने समर्थन किया है। उनके मुताबिक बयान के भाव को समझे बिना मीडिया ने बिना वजह बात का बतंगड़ बनाया। उनके बयान के पीछे का भाव समझाना जरुरी है जिसमे उन्होंने कहाँ था सैनिको आप लड़ो देश के लिये डरो मत, अगर बड़ी लड़ाई में आवश्यकता पड़ती है तो चार-छह दिन मे हम अनुशासित सेना आप को दे सकते है। देश आप के साथ है। भागवत के बयान का यही भाव था ऐसा कहना सेना का हौसला बढ़ता है लेकिन बेवजह मुद्दे को तूल दिया गया।