Advertisement
नागपुर. बेलतरोडी पुलिस थाने के अंतर्गत कैकाडीनगर झोपडपट्टी का निवासी चर्चित अपराधी सुनील पांडुरंग गायकवाड (29) को ज़ोन 4 के डीसीपी अक्षय शिंदे ने तड़ीपार घोषित किया है. सुनील के खिलाफ सेंधमारी, चोरी, बलात्कार, हत्या का प्रयास समेत कई अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं.
उसकी आपराधिक प्रवृत्ती को देखते हुए बेलतरोडी पुलिस ने उसके क्राइम रेकॉर्ड का विश्लेषण किया और डीसीपी शिंदे के पास उसे तड़ीपार घोषित करने का प्रस्ताव भेजा गया. शिंदे ने तमाम दस्तावेज़ों और आरोपी की आपराधिक मानसिकता के मद्देनज़र सुनील को एक साल के लिए तड़ीपार किया है.