Published On : Wed, Sep 26th, 2018

सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के चयन के लिए नागपुर में बुधवार को हो रहा मतदान

Advertisement


नागपुर – जिले की 374 ग्रामपंचायत में सरपंच और सदस्यों को चुनने के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है। जिले के सभी भागो में हो रहे चुनाव में दोपहर दो बजे तक 45 फीसदी मतदान होने का अनुमान है। सुबह 7 बजे मतदान की शुरुवात हुई दोपहर चार बजे के बाद इसमें तेजी दर्ज की गई। सरपंच और सदस्यों के चुनाव के लिए 2940 पोलिंग बूथ केंद्र बनाये गए है। 374 ग्रामपंचायत में 1309 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए जबकि सदस्य पद के लिए 5994 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। मतदान में 5 लाख 99 हजार 666 मतदाता भाग ले रहे है। रामटेक तहसील के नवरगांव ग्राम पंचायत में उम्मदीवार से मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है जिसके बाद से वहाँ थोड़ा तनाव है लेकिन बांकी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू है।

चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2 बजे तक मतदान प्रतिशत

नरखेड़ तहसील के 30 ग्रामपंचायत में 35 % मतदान
कामठी तहसील के 11 ग्रा पं में 53%
मौदा तहसील की 31 ग्रा पं में 25 %
भिवापुर तहसील के 27 ग्रा पं में 25.58 %
काटोल तहसील में 35%
कलमेश्वर तहसील की 21 ग्रामपंचायत में 53%
उमरेड तहसील में 30
नरखेड़ में 50 फीसदी से अधिक मतदान
सावनेर की 37 ग्रा पं में 48 %
रामटेक तहसील में 47.62 फीसदी मतदान

Gold Rate
Tuesday18 March 2025
Gold 24 KT 88,700 /-
Gold 22 KT 82,500 /-
Silver / Kg 100,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

राज्य चुनाव आयोग ने 23 अगस्त को ग्रामपंचायत चुनाव की सूचना जारी की थी। जिसके बाद आज मतदान हो रहा है। जिले की 6 ग्रामपंचायत में सरपंच और सदस्यों का चयन निर्विरोध हुआ है। जबकि दो ग्रामपंचायत में सरपंच पद के लिए उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए है।

Advertisement
Advertisement