Published On : Wed, Jul 24th, 2019

स्वच्छता अभियान में काटोल शहर देश में पांचवें स्थान पर

Advertisement

पुरस्कार स्वरूप काटोल नगरपालिका को मिले 15 करोड़ों रुपये का धनादेश।

काटोल : पंतप्रधान नरेंद्र मोदी इनके संकल्पना से स्वच्छता अभियान संपूर्ण भारत वर्ष के छोटे बड़े शहरों में आयोजित कि जाती है. जिसमें संपूर्ण शहर कि रखरखाट स्वच्छता साफसफाई आदी सभी जन सुविधाओं का ध्यान आकर्षित कर अपना गांव अपना शहर स्वच्छ शहरों अपने गांव शहर का नाम रोशन करने तथा जनता में जनजागृती करने स्वच्छ भारत अभीयान स्वछ शहर अन्तर्गत हर वर्ष आयोजित कर सभी शहरों चहन किया जाता जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी

Gold Rate
23 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस योजना अन्तर्गत अभी हाल ही में घोषित हुई स्वच्छता अभियान अंतर्गत काटोल नगरपालिका का संपूर्ण देश में पांचवा, महाराष्ट्र में 3, विदर्भ में पहिला स्थान प्राप्त होने पर उल्लेखनीय कामगिरी करने के उपलक्ष्य में कल 23 जुलाई मंगलवार को मुबंई के नरिमन पॉइंट जमशेद भाभा थिएटर में राज्य के पुरस्कार प्राप्त शहरों का सन्मान करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

इस समय प्रमुख अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इनके हाथों समान चिन्ह तथा पुरस्कार रक्कम का धनादेश व मानपत्र काटोल नगरपालिका के नगराध्यक्ष वैशाली ठाकूर, मुख्याधिकारी अशोक गराटे सत्ता पक्ष नेता चरणसिंग ठाकुर, उपाध्यक्ष जितेंद्र तुपकर, सभी सभापति नगरसेवक तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में बहाल कर सन्मानीत किया गया.

इस कार्यक्रम में सभापति किशोर गाढवे, देविदास कठाणे, वनिता रेवतकर, मायताई शेरकर, लता कडू, संगीत हरजाल, मनोज पेंदाम, जयश्री भुरसे, शालिनी बन्सोड, हेमराज रेवतकर, श्वेता डोंगरे, नितीन गौरखेडे, राजेन्द्र काळे, समिर गणवीर, सागर मोटे, विजय ठाकरे, बोरकर, संदीप वाघमारे, रविश रामटेक, अविनाश बरसे, कैलाश खंते आदि उपस्थित थे

Advertisement
Advertisement