Advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने जा रहे स्वामी अग्निवेश्ा की कुछ युवकों ने पिटाई कर दी. भाजपा दफ्तर में जाने की कोशिश कर रहे स्वामी अग्निवेश को कुछ लोगों ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर रोक लिया और पकड़कर हाथापाई की.
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले स्वामी अग्निवेश के बयान से पार्टी कार्यकर्ता गुस्सा में थे. इसी के चलते पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए स्वामी को कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के अंदर नहीं घुसने दिया. इस दौरान स्वामी के खिलाफ वापस जाओ की नारेबाजी भी की गई और काफी दूर तक कार्यकर्ताओं ने धक्के देकर खदेड़ दिया.