Advertisement
कल इरा और सेंट उर्सुला के बीच होगा फाइनल हॉकी मैच
नागपुर : सिविल लाईन स्थित वीएचए हॉकी ग्राउंड में मंगलवार को बॉयज के दो सेमीफाइनल हॉकी मैच खेले गए. जिसमें पहला मुकाबला स्वामीनारायण स्कूल और जाईबाई स्कूल के बीच हुआ. जिसमें स्वामीनारायण स्कूल ने 2-1 से जीत हासिल की.
इस मैच में स्वामीनारायण के साहिल खोड़के ने 1, पार्थ बोरकर ने 1 गोल किया तो वहीं जाईबाई के दिशांत काले ने एक गोल किया. दूसरा मैच सेंट अंथोनी स्कूल और स्कूल ऑफ़ स्कॉलर्स के बीच खेला गया, जिसमें एसओएस ने 7-6 से जीत हासिल की.
स्वामीनारायण स्कूल और एसओएस अब फाइनल में पहुंच चुकी है और कल लड़कियों के बीच दो फाइनल मैच खेले जाएंगे. कल सेंट उर्सुला और इरा इंटरनेशनल स्कूल के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.