Nagpur: जरीपटका के जीकुमार आरोग्यधाम में आयोजित हो रहे हेल्थकेयर सोसायटी के तत्वाधान में स्वर्णप्राशन संस्कार और बालरोग शिविर का आयोजन दिनांक 10 सितंबर 2023 (रविवार) से 11 सितंबर 2023 (सोमवार) तक सुबह 11 से 1 बजे और शाम 7 से 9 बजे तक किया जाएगा।
“घर-घर में आयुर्वेद” के माध्यम से, आरोग्यधाम हेल्थकेयर सोसायटी आयुर्वेद के पारंपरिक विज्ञान के प्रचार में विश्वास करती है। यहां पर नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर और व्याख्यानों का आयोजन किया जाता है, जो मध्य भारत और आसपास के विभिन्न स्थानों पर होते हैं। इस बार का शिविर 229वां है।
डॉ. जी.एम. ममतानी ने बताया कि बच्चों में स्वर्णप्राशन संस्कार महत्वपूर्ण हैं, और इसे आयुर्वेदिक टीकाकरण की तरह देखा जा सकता है। स्वर्णप्राशन में बच्चों को आयुर्वेदिक औषधि से सिद्ध शुद्ध स्वर्ण का मिश्रण दिया जाता है, और यह मासिक शुद्धि के पुष्य नक्षत्र के दिन हर महीने में एक बार किया जाता है।
जीकुमार आरोग्यधाम के संचालक, डॉ. जी.एम. ममतानी और डॉ. अंजू ममतानी, इस संस्कार से बच्चों की रोग प्रतिकारशक्ति बढ़ती है और कोविड से बचाव होता है, साथ ही उनकी स्वस्थ आयु बढ़ती है। स्वर्णप्राशन कराने से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं, उनका स्टेमिना बढ़ता है, बुद्धि और स्मरण शक्ति तेज होती है, और उनकी पाचन क्रिया सुधारती है।
इस शिविर में आये वाले पालकों को स्वास्थ्य वाटिका पत्रिका मुफ्त में दी जाएगी, साथ ही आयुर्वेदिक औषधि और पैथोलॉजी जाँच भी बहुत कम लागत पर की जाएगी।
इच्छुक पालक जीकुमार आरोग्यधाम में अपने बच्चों को रजिस्टर करवा सकते हैं, फोन नं़ 0712-2646600, 2647600, 2634415, 9373397258 पर।