Published On : Fri, Mar 13th, 2015

कन्हान-पिपरी में ताज मेहंदी बाबा पुण्यतिथि कार्यक्रम संपन्न

Advertisement

Taaj Mehandi baba
कन्हान (नागपुर)। ओम जगतपुर ताज मेहंदी बाबा नमस्कार समिति कन्हान पिपरी की ओर से ‘ताज मेहंदी बाबा पुण्यतिथी’ कार्यक्रम संपन्न हुआ.

ओम जगतपुर ताज मेहंदी बाबा नमस्कार समिति द्वारा हालही में ताज मेहंदी बाबा देवस्थान पिपरी में पहले दिन आरती और जागृति भजन करके रात जागरण कार्यक्रम ने ताज मेहंदी बाबा पुण्यतिथि कार्यक्रम की शुरुवात की गई. दूसरे दिन सुबह 10 बजे सुरेश कलंबे सेवक के घर विधिवत पूजा अर्चना करके पुलिस स्टेशन कन्हान से बाबा ताज मेहंदी की प्रतिमा गाडी पर सजाकर बाजे गाजे के साथ पटाखें और गुलाल उड़ाकर शोभायात्रा निकाली गई. सैकड़ों नागरिकों की उपस्थिति में नगर भ्रमण किया गया. आंबेडकर चौक कन्हान में महेंद्र चव्हाण उपाध्यक्ष भाजपा अ.जा. मोर्चा नागपुर जिला और मधुकर गणवीर अध्यक्ष नागरी हक्क सरंक्षण मंच कन्हान के हांथों ताज मेहंदी बाबा की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया. शोभायात्रा का समारोप पिपरी प्रभाग क्र. 3 ताज मेहंदी बाबा देवस्थान रामनगर पिपरी में आशा पनीकर नगरध्यक्षा और डा. मनोहर पाठक उपाध्यक्ष नगरपरिषद कन्हान पिपरी की प्रमुख उपस्थिति में हुआ. विधिवत पूजा अर्चना, दहिकाला और महाप्रसाद वितरण करके कार्यक्रम का समारोप किया गया.

कार्यक्रम की सफलता के लिए ओम जगतगुरु ताज मेहंदी बाबा नमस्कार समिति के सुरेश कलंबे, संजय मेश्राम, मनोहर शेंडे, पांडुरंग केवट, शंकर केवट, ओमप्रकाश कोडवते, धर्मदास भिवगडे, भाऊराव सहारे, बलिराम ऊके, संतोष मेश्राम, योगेश बाबा वरठी वाले, संजय चवरे, हरिचंद चकोले, रोशन यादव, मीणा कडबे आदि ने प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन प्रभुजी बालबुधे ने तथा संजय चवरे ने आभार प्रदर्शन किया.

Gold Rate
18 April 2025
Gold 24 KT 95,900 /-
Gold 22 KT 89,200 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement