Published On : Thu, Sep 25th, 2014

उमरखेड़ : आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई करें


खर्च निरीक्षक का आदेश, पथक प्रमुखों से मिले

उमरखेड़ (यवतमाल) । उमरखेड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के खर्च निरीक्षक अमिष अग्रवाल ने 24 सितंबर को तहसील कार्यालय में आकर उपविभागीय अधिकारी तथा निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंगला, सहायक निर्वाचन अधिकारी सचिन शेजाल, सहायक खर्च निरीक्षक शरद घरडे, लाइजनिंग आफिसर पी. पी. राठोड़ से मुलाकात की. खर्च निरीक्षक ने सभी पथकों के प्रमुखों से भी बातचीत की. आचार संहिता के उल्लंघन की कोई घटना सामने आने पर कार्रवाई करने का आदेश भी अग्रवाल ने दिया.

election-commission-of-india

Representational pic

Advertisement