खर्च निरीक्षक का आदेश, पथक प्रमुखों से मिले
उमरखेड़ (यवतमाल) । उमरखेड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के खर्च निरीक्षक अमिष अग्रवाल ने 24 सितंबर को तहसील कार्यालय में आकर उपविभागीय अधिकारी तथा निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंगला, सहायक निर्वाचन अधिकारी सचिन शेजाल, सहायक खर्च निरीक्षक शरद घरडे, लाइजनिंग आफिसर पी. पी. राठोड़ से मुलाकात की. खर्च निरीक्षक ने सभी पथकों के प्रमुखों से भी बातचीत की. आचार संहिता के उल्लंघन की कोई घटना सामने आने पर कार्रवाई करने का आदेश भी अग्रवाल ने दिया.
Representational pic