तलेगांव (वर्धा)। तलेगांव पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले आष्टी शहीद तहसील के जलगांव बेलोरा में खेती को लेकर चल रहे विवाद में एक व्यक्ति ने पत्थर से कुचलकर डाक्टर की हत्या कर दी. घटना शुक्रवार को हुई. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलगांव बेलोरा निवासी डाक्टर अशोक पारधेकर (50) और ज्ञानेश्वर साबले के बीच खेती की बाड़ को लेकर विवाद था. इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी. खेती की बाड़ का विवाद न्यायालय तक भी पहुंच गया. इस बीच शुक्रवार की दोपहर में डा. अशोक पारधेकर अपने खेत में काम कर रहा था. तब ज्ञानेश्वर साबले अचानक अशोक पारधेकर के पास आया और विवाद करने लगा. विवाद बढ़ने पर उसने अशोक पारधेकर पर पत्थर से हमला कर दिया, इसमें घायल अशोक पारधेकर की मौत हो गई. ज्ञानेश्वर ने खुद ही तलेगांव पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसर्मण कर दिया. इसके बाद पुलिस निरीक्षक झामरे ने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया. डा. पारेधकर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
File Pic