Published On : Mon, Jul 30th, 2018

क्‍या डॉक्‍टर संग शादी करने जा रही हैं तमन्‍ना भाटिया?

इनदिनों बॉलीवुड में शादियों का दौर जारी है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका सिंगर निक जोनास की सगाई की खबर को लेकर सुर्खियों में हैं वहीं कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी इसी साल विवाह बंधन में बंधनेवाले हैं. प्रियंका और दीपिका के अलावा एक और अभिनेत्री हैं जिनकी शादी की खबरें तेजी से वायरल हो रही है. हम बात कर रहे हैं ‘बाहुबली’ फिल्‍म में अवंतिका का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री तमन्‍ना भाटिया की.

तमन्‍ना भाटिया के बारे में कहा जा रहा है कि वे जल्‍द ही अमेरिका के एक डॉक्‍टर संग शादी के बंधन में बंधनेवाली हैं. जैसे ही तमन्‍ना को इस बारे में पता चला उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शादी की खबरों का सच बताया.

Gold Rate
Saturday 01 Feb. 2025
Gold 24 KT 82,700 /-
Gold 22 KT 76,900 /-
Silver / Kg 94,100 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उन्‍होंने लिखा,’ मैं अभी खुशी से सिंगल हूं और मेरे माता-पिता कोई लड़का नहीं देख रहे हैं.’ तमन्‍ना ने आगे लिखा,’ पहले दिन ये कोई एक्‍टर होता है, अगले दिन कोई क्रिकेटर और फिर कोई डॉक्‍टर. इन अफवाहों से तो ऐसा लगता है कि मैं पति खरीदने शॉपिंग पर निकली हूं.’

अभिनेत्री ने लिखा,’ हालांकि मुझे प्‍यार में होना पसंद है, लेकिन जाहिर है कि मैं ऐसी निराधार खबरों को बढ़ावा नहीं दूंगी, खासकर जब यह बात मेरी निजी जिंदगी के बारे में हों. मैं अभी खुशी-खुशी सिंगल हूं और मेरे माता-पिता फिलहाल मेरे लिए कोई लड़का नहीं देख रहे हैं.’

तमन्‍ना ने इसका खुलासा भी किया कि वो इनदिनों किसके प्‍यार में हैं, वो चीज है उनका फिल्‍मी करियर. उन्‍होंने कहा,’ मुझे यह समझ नहीं आता कि इस तरह की बातें कहां से आती है जबकि वह पूरे वक्‍त काम में बिजी हैं.’ बाहुबली एक्‍ट्रेस ने कहा,’ मैं यहां साफ कर देना चाहती हूं कि शादी अभी मेरी लिस्‍ट में नहीं है और किसी की मनगढ़ंत सोच की उपज और इन अफवाहों को फिलहाल आराम देना चाहिए.’

बता दें कि साउथ और बॉलीवुड फिल्‍मों की खूबसूरत अदाकारा इससे पहले भी अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा बटोर चुकी हैं. पिछले दिनों तमन्‍ना और विराट कोहली की अफेयर ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement