Advertisement
नागपुर: भारत के संविधान निर्माता, महामानव, भारत रत्न डा बी आर आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर टीम वेकोलि ने आज उन्हें भावभीनी आदरांजलि अर्पित की।
मुख्यालय में आयोजित समारोह में CMD श्री मनोज कुमार, DP डा संजय कुमार, DTO श्री अजित कुमार चौधरी,DF श्री आर पी शुक्ला, CVO श्री अमित कुमार श्रीवास्तव तथा कल्याण मंडल सदस्य श्री कामेश्वर राय,विभागाध्यक्ष प्रमुखता से उपस्थित थे
कंपनी के सभी क्षेत्रों में भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।