तेलुगू अभिनेत्री श्री रेड्डी ने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा उठाया है. शनिवार को उन्होंने इसके विरोध में हैदराबाद स्थित तेलुगू फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के पास सार्वजनिक जगह पर टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें सही मौका नहीं दिया जा रहा है.
श्री रेड्डी ने आरोप लगाया कि उन्हें काम करने के लिए उचित मौका नहीं दिया जा रहा है. साथ ही इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर महिलाओं के साथ यौन शोषण कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए चैंबर पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. बता दें कि ये चैंबर हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित है. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे वहां से हटाया.
श्री रेड्डी ने मांग की कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में तेलुगू की मूल एक्ट्रेस को 75 फीसदी मौका देना चाहिए. साथ ही उन्हें तेलूगू फिल्म चैंबर में भी सदस्यता देनी चाहिए.
यह पहला मौका नहीं है जब श्री रेड्डी ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का मुद्दा उठाया है. वह इससे पहले भी सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर्स और एक्टर्स पर कास्टिंग काउच का आरोप लगा चुकी हैं.