नागपुर : विदर्भ टेनिस बॉल एसोसिएशन और नागपुर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास द्वारा आयोजित सबजूनियर के राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट मैच में लड़कों के गुट में विदर्भ और लड़कियों के गुट में महाराष्ट्र ने दूसरी टीम को हराया है.
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी के मैदान पर ये मैच शुरू है. लड़कों की टीम विदर्भ ने चंडीगढ़ को 61 रनों से हराया. प
हले बैटिंग करनेवाले विदर्भ की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 91 रन बनाए. इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम केवल 30 रन ही बना सकी. लड़कियों के गुट में महाराष्ट्र ने मध्य भारत टीम को सात विकेट से हराया. मध्य भारत की टीम ने आठ विकेट पर 26 रन बनाए.
इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने 5.1 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. लड़कों के गुट में बिहार, दिल्ली, गोवा, तामिलनाडु, छत्तीसगढ़, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड की टीम ने जीत हासिल कर अपना सफर जारी रखा है.