![Police Raids Petrol Pump in Nagpur](https://static.nagpurtoday.in/uploads/2017/06/Police-Raids-Petrol-Pump-in-Nagpur-600x360.jpg)
File Pic
नागपुर: ईंधन चोरी के मामले में पेट्रोल पंप पर जाँच कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने काटोल रोड स्थित फ्रेंडस कॉलोनी स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप एम एस पेट्रोलियम पर कार्रवाई को अंजाम दिया। दरअसल पेट्रोल पंप में शुरू लगातार जाँच के दौरान यह पंप बंद था। इस बात से जाँच दल को शक हुआ और सोमवार को यहाँ भी ईंधन भरने की मशीनों की जाँच की गई। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस पंप में भी ईंधन चोरी किये जाने के सबूत हाँथ लगे है। यह पेट्रोल पंप आर एस वानखेड़े नामक व्यक्ति का है।
ठाणे पुलिस द्वारा जारी जाँच के दौरान अब तक राज्य भर में कुल 65 पंप पर कार्रवाई हुई है। नागपुर शहर में ही जरीपटका,मनकापुर,सावनेर में पंप की जाँच की जा चुकी है।