Published On : Tue, Mar 2nd, 2021

ICSE, ISC की 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल और 5 मई से होगी शुरू

Advertisement

नागपुर– काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE, ISC) ने कक्षा 10वीं {ICSE} और 12वीं {ISC} के बोर्ड परीक्षा 2021 का टाइम-टेबल जारी कर दिया है. CISCE द्वारा जारी टाइम-टेबल के मतानुसार कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल 2021 से और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 5 मई 2021 से शुरू होंगी. जो स्टूडेंट्स काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा संचालित आईसीएसई (Class X) और आईएससी (Class XII) की बोर्ड परीक्षा के लिए अपने फॉर्म अप्लाई किये हैं या इस परीक्षा में में भाग लेने जा रहें हैं. वे स्टूडेंट्स सीआईएससीई 10वीं और 12वीं की परीक्षा का विषयवार टाइम-टेबल ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org पर देख सकते हैं.

ऑफिशियल साईट के अलावा छात्र यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी 10वीं,12वीं परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. सीआईएससीई ने डेट शीट के अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
5 मई से शुरू होगी ICSE (10वीं) की परीक्षा

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सीआईएससीई की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 5 मई 2021 को शुरू होंगी जो कि 7 जून 2021 तक चलेंगी. टाइम टेबल के मुताबिक़ कक्षा 10वीं का पहला पेपर इंग्लिश लैंग्वेज पेपर-1 जबकि आखिरी पेपर ग्रुप-3 इलेक्टिव विषय का होगा. कक्षा 12 वीं के लिए जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक, आईएससी की परीक्षाएं 8 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी और 16 जून तक चलेगी.

ICSE, ISC परीक्षा में करीब तीन लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल
इस वर्ष आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) की परीक्षा में करीब 3 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगें. पिछले साल 10वीं कक्षा में कुल 2,07,902 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 2,06,525 स्टूडेंट्स यानी 99.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीँ कुल 88,409 स्टूडेंट्स ने कक्षा 12वीं ISC की परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 यानी 96.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए.

ज्ञात है कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE -सीआईएससीई) हर वर्ष आईसीएसई (10वीं कक्षा- इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) और आईएससी (12वीं – इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) परीक्षा का आयोजन करता है.

Advertisement
Advertisement