नागपुर। प्रॉपर्टी, संपत्ति, जायदाद … इन शब्दों का तो एक ही मतलब है लेकिन इसके मायने कई हैं। यूं तो आपकी प्रॉपर्टी आपकी ज़िंदगी भर की पूंजी होती है लेकिन असली संपत्ति तो वही मानी जाती है, जिसमें सच्चा सुकून हो, अपनों का प्यार हो और ज़िंदगी भर का विश्वास हो। आज अपने और अपनों के लिए एक खुशियों भरा घर ढूंढते वक्त आपको बहुत-सी बातों का ख्याल रखना पड़ता है लेकिन सबसे खास बात है भरोसा क्योंकि आपकी प्रॉपर्टी का भविष्य इसी बात पर निर्भर करता है कि यह कितनी भरोसेमंद है। शायद इसीलिए मध्य भारत के सबसे भरोसेमंद प्रॉपर्टी संगठन क्रेडाई, नागपुर मेट्रो ने अपनी ब्रांड फिलाॅसफी में इसी बात को दोहराया है कि क्रेडाई है तो भरोसा है। और लगातार 13 वर्षों से जनता के इसी भरोसे को कायम रखते हुए अब क्रेडाई अपना 14वां मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो लेकर आ रहा है जिसका आयोजन 4 से 7 अक्टूबर तक नागपुर के चिटणवीस सेंटर में होने जा रहा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रेडाई की ओर से यह घोषणा की गई। इस एक्सपो के टाइटल स्पॉन्सर, शहर की हाई-राइज़ बिल्डिंग्स को नया आयाम देने वाली रियल स्टेट कंपनी कुकरेजा इंफ्रास्ट्रक्चर हैं।
इस मौके पर क्रेडाई, नागपुर मेट्रो के अध्यक्ष अध्यक्ष गौरव अगरवाला, सचिव एकलव्य वासेकर, क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो के संयोजक तारक चावला, सह-संयोजक अभिषेक जावेरी, कोषाध्यक्ष आशीष लोंधे, कुकरेजा इंफ्रास्ट्रक्चर के भावेश आर्य समेत शहर के बहुत-से रियल स्टेट डेवलपर्स एवं बिल्डर्स शामिल थे।
गौरतलब है कि क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में केवल स्वीकृत परियोजनाओं और रेरा पंजीकृत संपत्तियों को प्रदर्शित किया जाता है। यह प्रॉपर्टी एक्सपो नागपुर का सबसे प्रमुख और सबसे बड़ा एक्सपो है, जो पिछले 13 वर्षों से बिल्डरों और घर खरीदारों को एक विश्वसनीय मंच प्रदान कर रहा है। एक्सपो में 80 से अधिक बिल्डर्स के साथ-साथ वित्तीय संस्थान भी शामिल होंगे, जो एक्सपो में आने वाले लोगों को संपत्तियों के बारे में व्यापक जानकारी देंगे, जहां रेडी पजेशन से लेकर लॉन्च होने वाली परियोजनाओं तक के विकल्प प्रदर्शित किए जाएंगे। शहर के बहुप्रतीक्षित प्रॉपर्टी एक्सपो में शहर के कोने-कोने से डेवलपर्स आएंगे और इच्छुक घर खरीदारों के सामने अपनी संपत्तियां प्रदर्शित करेंगे। एक्सपो में किफायती रेजिडेंशियल यूनिट्स से लेकर शानदार हाई एंड लग्जरी अपार्टमेंट्स तक, सभी तरह की प्रॉपर्टीज देखने को मिलेंगी, ताकि हर नागरिक का अपना सपनों का घर होने का सपना पूरा हो सके।
इस एक्सपो में घर खरीदारों को एनएमसी, एनआईटी और एनएमआरडीए क्षेत्र में विभिन्न संपत्तियों के बारे में जानने का बेहतरीन अवसर मिलेगा। यह नागपुर में मौजूदा और आगामी रियल एस्टेट विकास के बारे में व्यापक दृष्टिकोण रखने का सबसे अच्छा अवसर है, जहां खासतौर पर विजिटर्स के लिए बनाए गए एसी डोम के नीचे एक आरामदायक माहौल में डेवलपर्स के साथ आमने-सामने बातचीत की जा सकती है।
इस एक्सपो में भाग लेने वाले बैंकों और वित्तीय संस्थानों से होम लोन ऑफर भी होंगे। इसमें स्पॉन्सरशिप लेने या स्टॉल बुकिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक लोग संयोजक तारक चावला 8600000977 और सह संयोजक अभिषेक जावेरी 9823048721 से संपर्क कर सकते हैं।