यशोधरानगर थाना अंतर्गत हुई घटना
नागपुर: शनिवार रात को यशोधरानगर थाने के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय के सामने वाली सड़क से योगी अरविंद नगर निवासी प्राची शेषराव तरारे (24) अपने पिता के साथ एक्टिवा गाड़ी पर सवार होकर कहीं जा रही थी।
तभी काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपियों ने उसका पीछा किया और प्राची तथा उसके पिता के करीब आए। इससे पहले की वह कुछ समझ पाती आरोपियों में से एक ने पीड़िता का विवो कंपनी का मोबाइल फोन छीन लिया और गाडी को तेज़ रफ़्तार से आगे बढाकर घटनास्थल से फरार हो गए। पीड़िता को कुल 5 हज़ार रुपए का नुकसान हुआ। इस मामले में पीड़िता ने यशोधरानगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सहायक पुलिस निरीक्षक मडावी ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विविध धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।