मुर्तिजापुर (अकोला)। महाराष्ट्र एस.टी. कामगार संघटना का वार्षिक अधिवेशन 5 और 6 अप्रैल के दौरान अहमदनगर में संपन्न हुआ. इस अधिवेशन के लिए मुर्तिजापुर डेपो के कामगार संघटना ने अपना सहभाग दर्ज किया.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष में भी महाराष्ट्र एस.टी. कामगार संघटना का वार्षिक अधिवेशन अहमदनगर में बस स्थानक के समीप उड़ानपुल पुणे-अहमदनगर रोड पर 5 और 6 अप्रैल को आयोजित किया गया था. वार्षिक अधिवेशन के लिए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरदचंद्र पवार उपस्थित थे. अधिवेशन के लिए जाने वाली बस का मुर्तिजापुर बस स्थानक पर विविध ढोलताशों से स्वागत किया गया. पूजन विधायक हरीश पिंपले तथा पूर्व विधायक सुहासराव तिड़के के हांथों हुआ. उसके बाद बस को हरी झंडी दिखाकर बस रवाना की गई. उपस्थित मान्यवरों का स्वागत पुष्पहार से संघटना की ओर से किया गया. कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन डेपो सचिव विजय साबले ने किया.