नागपुर: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार रात को अजनी चौक क्षेत्र में सौंदर्यीकरण और अजनी घंटाघर के जीर्णोद्धार कार्य के साथ ही जयप्रकाशनगर चौक पर फव्वारा, आधुनिक मूर्तिकला और सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में विधायक प्रवीण दटके, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., नागपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुलहाने, मनपा पर आयुक्त राम जोशी मौजूद रहे। अजनी चौक स्थित पुराने घंटाघर का जीर्णोद्धार कर नई घड़ी लगाई गई।
यहां फव्वारों, पेर्गोला के साथ एलईडी लाइटिंग और विद्युतीकरण के साथ-साथ रंग-बिरंगे फूलों और हरियाली से क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया गया। जयप्रकाश नगर चौक को लेजर से रोशन किया गया है और 20 प्रकार के पानी से पचास फीट ऊंचा फव्वारा लगाया गया है। इसके साथ ही गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 48 फीट ऊंची स्टेनलेस स्टील की अमूर्त प्रकार की आधुनिक मूर्ति का उद्घाटन किया गया।