नवेगाँव बांध (गोंदिया)। स्थानिय नगर बौद्ध समाज की और से बौद्ध धम्म सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें अनेक उपासक उपासिका सहभागी थे. इस दौरान मार्गदर्शक धम्म्चारी नागरत्न रायपुर, धम्ममित्र आलोकदर्शी, अनिल बोधि, कमलाताई खोब्रागड़े, वैशालिताई, कविताताई, बोधिराजा, आम्रपाली गजभिये आदि की प्रमुख उपस्थिती थी.
सर्वप्रथम धम्म्चारी नागरत्न के हांथो प्रशिक बुद्धविहार के धम्मध्वज का धव्जारोहन किया गया. उसके बाद गौतम बौद्ध और डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने दिप प्रज्वलन किया गया. उसके बाद त्रिरत्न वंदना, समर्पण निधि, ध्यान साधना, धम्मध्वज का महत्त्व डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की धम्मक्रांति पर नागरत्न ने प्रवचन दिया.
कार्यक्रम का संचालन के. एल. भैंसारे ने किया और आभार प्रदर्शन एन. के. ऊके ने किया. कार्यक्रम के आयोजन के लिए हेमचंद लाडे, भाष्कर बड़ोले, दुर्योधन राउत, अशोक राउत, दुर्जन शहारे, कनैयालाल राउत, जयेश शहारे आदि ने प्रयास किया. इस दौरान सम्मेलन परिसर में बहुसंख्य नागरिक उपस्थित थे.