Published On : Thu, Jun 30th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह संपन्न

सफाई कर्मियों का किया सम्मान

“यह स्वच्छता पखवाड़ा सफाई कर्मियों को समर्पित” – श्री पी. नरेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (प्रशासन एवं जनसंपर्क), वेकोलि

Gold Rate
Thursday 27 Feb. 2025
Gold 24 KT 86,200 /-
Gold 22 KT 80,200 /-
Silver / Kg 95,400 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वेकोलि में 16 से 30 जून, 2022 तक मनाए गए स्वच्छता पखवाड़ा का दिनांक 30.06.2022 को समापन समारोह वेकोलि मुख्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक (प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री पी. नरेंद्र कुमार ने की। अपने सारगर्भित उद्बोधन में श्री पी. नरेंद्र कुमार ने यह स्वच्छता पखवाड़ा सफाई कर्मियों को समर्पित किया। उन्होंने सफाई कर्मियों के समाज में योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्य से न केवल आसपास का परिसर स्वच्छ एवं सुंदर दिखता है बल्कि लोग बीमारियों से भी सुरक्षित रहते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित सफाई कर्मियों को अच्छे कार्य के लिए साधुवाद दिया।

समापन समारोह में श्री ए. एन. वर्मा, विभागाध्यक्ष (कल्याण एवं सीएसआर) और श्री एस. पी. तिवारी, मुख्य प्रबंधक (सिविल) विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान वेकोलि के सभी क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें सार्वजनिक स्थानों पर सफाई का कार्य, वृक्षारोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि प्रमुखता से शामिल है।

समापन समारोह में उपस्थित सभी सफाई कर्मियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस प्रयास में कल्याण विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कल्याण विभाग के श्री बाबा खान ने किया।

Advertisement