नागपुर : नागपुर पंचायत समिति के वेरीफिकेशन कमिटी के सदस्य सचिव मण्डावी द्वारा बोगस प्रवेश के संदर्भ में शिकायत देने वाले को संपर्क कर ब्यान देने को कहा जा रहा जिसमें उसने लेखी शिकायत पहले दी है
मण्डावी शिकायतकर्ता को कहते हैं कि हमें पालक द्वारा दिए गए दस्तावेज़ देखना है उसमें पूर्व में क्या किया इसे हमें कोई रुचि नहीं लेकिन नियम एक रहता है कि किसी भी प्रकार की शिकायत कमिटी के समक्ष आती है उसका संज्ञान लेना कमिटी की ज़िम्मेदारी है ऑनलाइन आरटीई प्रक्रिया के पोर्टल में यह स्पष्ट हुआ है कि विगत वर्ष बच्चे का नाम और जनम तिथी सत्र २२ मे नक़्श निलेश कोठले जन्म१०/४/१९ और फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बना कर इस सत्र २३ मे निकेश नीलेश कोठले जन्म ०४/०२/१९ जन्म तारीख़ और नाम बदलकर इस सत्र में लॉटरी प्राप्त हुई ।
प्रकरण में यह स्पष्ट हो रहा है कि फ़र्ज़ी दस्तावेज़ से लॉटरी में नंबर लगा है इस मामले की जाँच के लिए मो शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आरटिइ एक्शन कमिटी इनके द्वारा शिक्षण अधिकारियों को शिकायत दी गई है